
मीरजापुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बुधवार को चुनार पुलिस टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 8 लाख रुपये मूल्य की अवैध हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी चुनार के निर्देशन में उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना पर थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम जमुहार मुख्य मार्ग से दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आशीष कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी रेहटा थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र तथा बृजेश उर्फ छोटू पुत्र प्रभु नारायण निवासी बभनौली थाना राबर्टसगंज, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 41.17 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
चुनार कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
