Delhi

सोते पति पर खौलता तेल डाला, लाल मिर्ची छिड़की, मामला दर्ज

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण जिले के अंबेडकर नगर इलाके में सो रहे युवक पर पत्नी ने पहले खौलता तेल डाला। इसके बाद लाल मिर्ची पाउडर उसके जख्मों पर छिड़क दिया। दर्द से चिल्ला रहे युवक की आवाज सुनकर मकान मालिक कमरे में पहुंचे, जिसके बाद युवक को पहले मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत बिगड़ती देख उन्हें डॉक्टरों ने सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। आईसीयू में भर्ती युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जांच में घायल की पहचान दिनेश कुमार (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल के बयान पर तीन अक्टूबर को केस दर्ज किया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दक्षिण जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि दिनेश कुमार परिवार के साथ मदनगीर स्थित किराए के मकान में रहते हैं। परिवार में पत्नी व एक छोटी बेटी है। दिनेश एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को ड्यूटी से आकर वह खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। पास में ही उनकी बेटी और पत्नी भी सो रही थी। अचानक देर रात 3.15 पर उनके शरीर में जलन होने पर आंख खुल गई। उन्होंने देखा कि उनके ऊपर पत्नी ने खौलता हुआ गर्म डाल दिया था। वह हाथ में लाल मिर्च पाउडर लेकर खड़ी थी। पत्नी ने कहा कि अभी तो गर्म तेल ही डाला है। अब लाल मिर्ची पाउडर भी डालूंगी।

इतना कहकर उसने उनके शरीर पर गर्म तेल की वजह से बने घाव पर लाल मिर्ची छिड़क दी। दर्द से चिल्ला रहे दिनेश की आवाज सुनकर नीचे से मकान मालिक ऊपर आए। अंदर का नजारा देखकर उन्होंने तुरंत पड़ोस में रहने वाले दिनेश के जीजा रामसागर को मामले की सूचना दी। रामसागर ने घायल दिनेश को अस्पताल में भर्ती कराया।

दिनेश के अनुसार उनकी पत्नी साधना से आठ साल पहले शादी हुई थी। दो साल पहले उसने पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन दोनों में समझौता हो गया था। अभी भी उनकी पत्नी ने पुलिस की सीएडब्ल्यू सेल में शिकायत दर्ज करा रखी है। वहीं दिनेश की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top