नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण जिले के कोटला मुबारकपुर इलाके में मंगलवार रात एक 25 वर्षीय युवती का खून से लथपथ शव मिला।
जानकारी के अनुसार रात करीब 9:19 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी कि कॉलर के मकान में रहने वाली किरायेदार महिला का झगड़ा हो गया है। सीढ़ियों पर खून के निशान पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पहुंचने पर देखा गया कि मकान का दरवाजा बाहर से कुंडी लगा हुआ था। जब पुलिस ने अंदर जाकर जांच की तो कमरे में एक महिला का शव फर्श पर पड़ा मिला। जांच में मृतका की पहचान मस्जिद मोठ, एंड्रयूजगंज निवासी साक्षी(25) के रूप में हुई। पुलिस अधिकारी के अनुसार मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका अपने किसी परिचित व्यक्ति के साथ थी, जिसके साथ झगड़े के दौरान आरोपित ने चाकू से चेहरे और गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं। आरोपित की पहचान कर उसकी तलाश जारी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
