
बिजनौर, 0८ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) | जनपद में गुलदारों के निरन्तर बढ़ रहे जोर व आक्रमकता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उपाय के तौर पर पिंजरों की कमी को देखते हुए बड़े स्तर पर व्यवस्था की जा रही है। इसी योजना पर अमल करते हुए आज जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने नवनिर्मित दस पिंजरे वन विभाग को सौंपे |
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनपद में गुलदारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पिंजरों की संख्या बढा़ई गई है, ताकि गुलदारों के जानलेवा हमलों से आम जनता को बचाया जा सके। उन्होंने सभी ग्रामीणों से सावधानी बरतने, अकेले खेतों पर नही जाने तथा छोटे बच्चों को साथ लेकर नही जाने की भी अपील की | मालूम हो कि दस पिंजरों का निर्माण आरईएस विभाग द्वारा कराया गया है| जिलाधिकारी ने पिंजरे की कमी को देखते हुए सौ पिंजरे निर्माण के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसी क्रम में आरईएस विभाग ने दस पिंजरों का निर्माण कराया है |
उल्लेखनीय है कि, वन विभाग पर पहले से ही लगभग सौ पिंजरे की व्यवस्था है, जो जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदारों की उपस्थिति पाये जाने पर लगाये हुए हैं। उसके बावजूद गुलदारों की बढ़ती संख्या के कारण पिंजरों की कमी विभाग को परेशान किए हुए थी। जिसके बाद जिलाधिकारी जसजीत कौर ने महत्वपूर्ण विभागों को पिंजरे निर्माण कराकर वन विभाग को उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे | इस अवसर पर डीएफओ अभिनव सिंह, एसडीओ ज्ञान सिंह, एसडीओ मित्तल व वन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे |
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
