
प्रयागराज, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नैनी थाना क्षेत्र में बुधवार को नए पुल के समीप अचानक टायर फटने से आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई और अन्य यात्री घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि हादसे में नैनी के बरामार नीवी निवासी राजेश कनौजिया 27 वर्ष पुत्र हिंचलाल की मौत हुई है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
