
मीरजापुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के दुमदुमा मोहल्ले में बुधवार की सुबह एक बैंक कर्मी ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक बबलू बाल्मिकी (46) पुत्र मौला बाल्मिकी इंडियन बैंक सोनभद्र के बढ़ौली शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत थे। बुधवार करीब 11 बजे उन्होंने घर के कमरे में पंखे से चादर के सहारे फांसी लगा ली। उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। मृतक की पत्नी गीता नरायनपुर विकास खंड में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत हैं। परिवार में दो बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी पढ़ाई कर रही है।
सूचना पर चुनार कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि मृतक बबलू बाल्मिकी ने घरेलू कारणों से फांसी लगाई प्रतीत होता है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
