Chhattisgarh

अंबिकापुर: 14 अक्टूबर को बीमा अभिकर्ता और बीमा सखी के पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप

रोजगार कार्यालय अंबिकापुर

अंबिकापुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरगुजा जिले में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं और महिलाओं के लिए खुशखबरी है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, गंगापुरखुर्द में 14 अक्टूबर को बीमा अभिकर्ता (जीवन बीमा सलाहकार) और बीमा सखी के पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैम्प प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक चलेगा।

इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) महामाया रोड, अंबिकापुर से जीवन बीमा सलाहकार (सीएलआईए) मनीष कुमार गुप्ता उपस्थित रहेंगे। कैम्प के माध्यम से बीमा अभिकर्ता के 25 पदों तथा बीमा सखी (केवल महिलाओं के लिए) के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास निर्धारित की गई है और आयु सीमा 18 से 60 वर्ष रखी गई है। यह भर्ती सरगुजा संभाग के अभ्यर्थियों के लिए है। प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह निशुल्क होगा तथा नियुक्ति से संबंधित सभी शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार रहेंगे। रोजगार कार्यालय की भूमिका केवल सुविधा प्रदाता के रूप में होगी।

जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर निर्धारित तिथि को उपस्थित हों। यह अवसर न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है, बल्कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का भी माध्यम बनेगा।

रोजगार विभाग ने जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इस कैंप में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर स्थायी रोजगार और आत्मनिर्भरता के इस अवसर का लाभ उठाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top