Madhya Pradesh

प्राथमिकता के आधार पर जबलपुर के व‍िभ‍िन्न क्षेत्रों का चयन कर ट्रि‍पिंग नियंत्रण का कार्य क्रि‍यान्व‍ित किया जाए-ऊर्जा मंत्री

प्राथमिकता के आधार पर और चिन्हि‍त कर जबलपुर के व‍िभ‍िन्न क्षेत्रों  का चयन कर ट्रि‍पिंग नियंत्रण का कार्य क्रि‍यान्व‍ित किया जाए-ऊर्जा मंत्री

जबलपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि बिजली ट्रि‍पिंग रोकने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना है। इस कार्य योजना के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर व चिन्हि‍त की जबलपुर के व‍िभ‍िन्न क्षेत्रों का चयन कर ट्रि‍पिंग नियंत्रण का कार्य क्रि‍यान्व‍ित किया जाएगा। इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी को दिए गए हैं। ऊर्जा मंत्री के जबलपुर प्रवास के दौरान आज शक्तिभवन में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक अभ‍िलाष पांडे, नगर भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भेंट कर जबलपुर नगर पालिक निगम के परिक्षेत्र में सुधारात्मक व सुझाव का प्रस्ताव सौंपा। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्वि‍वेदी, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन संपदा सराफ, मुख्य महाप्रबंधक संजय भागवतकर, अशोक धुर्वे, अधीक्षण अभ‍ियंता शहर संजय अरोरा, अधीक्षण अभ‍ियंता ग्रामीण नीरज कुच‍िया उपस्थि‍त थे।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि स्मार्ट मीटर बेहतर ढंग से कार्य कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर और पुराने इलेक्ट्रानिक मीटर की बिजली खपत या रीडिंग में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने स्मार्ट मीटर की उपलब्धता में कमी के कारण मीटर स्थापित करने की अवध‍ि को बढ़ाया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वर्ष 2027 तक लाइन लॉस को कम करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि लाइन लॉस कम करने से इसका सीधा लाभ बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा। उन्होंने जबलपुर शहर के विद्युत अभ‍ियंताओं को निर्देश दिया कि जबलपुर शहर में ऐसी विद्युत लाइन को सुव्यवस्थि‍त किया जाए जो निर्धारित ऊंचाई से नीचे की ओर सरक गई है।

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि जबलपुर शहर में बिजली कटौती की कोई समस्या नहीं है। जबलपुर शहर के विद्युत अभ‍ियंता फोन सुनकर विद्युत समस्या कास करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से अनुरोध किया कि वे जबलपुर शहर के कुछ क्षेत्रों में पुराने ट्रांसफार्मर व ढीले तारों का सुधार कार्य त्वरित रूप से करवाएं। उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक अभ‍िलाष पांडे ने कहा कि जबलपुर शहर के विद्युत अभ‍ियंताओं के सहयोग व समन्वय से उनके क्षेत्र में केबलिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं अन्य विद्युत संबंधी कार्य अस्सी फीसदी हो चुके हैं। बैठक में इस बात पर सहमति व्यक्त हुई क‍ि उत्तर मध्य क्षेत्र की कई कॉलोनियों में अस्थाई विद्युत कनेक्शन को किस प्रकार स्थाई कनेक्शनों में परिवर्तित किया जाए।

नगर भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने धार्मिक कार्यों में सहज व सुलभ ढंग से अस्थाई कनेक्शन प्रदान करने की बात रखी। महापौर द्वारा ऊर्जा मंत्री को सौंपे गए प्रस्ताव में घनी आबादी में अंडर ग्राउंड केबलिंग, व‍िभ‍िन्न फिल्टर प्लांटों में अतिरिक्त फीडर से वैकल्प‍िक विद्युत सप्लाई, नगर निगम के विद्युत देयक में अध‍िभार से मुक्ति, नगर पालिक निगम जबलपुर के अंतर्गत नगर सीमा में शामिल 55 गांव में प्रकाश व्यवस्था के लिए विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर की व्यवस्था जैसे बिन्दु शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top