

अंबिकापुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । तकनीकी नवाचार और जनता से सीधे संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने आम नागरिकों की सुविधा और पुलिसिंग कार्यों पर जन प्रतिक्रिया प्राप्त करने के उद्देश्य से एक डिजिटल क्यूआर स्कैनर कोड लॉन्च किया है। यह कोड पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर (सरगुजा भवन) में बुधवार काे आयोजित कार्यक्रम के दौरान जारी किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल, समेत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
आईजी दीपक कुमार झा ने बताया कि इस क्यूआर स्कैनर कोड का मुख्य उद्देश्य जनता को पुलिस से जोड़ने का एक सरल और प्रभावी माध्यम उपलब्ध कराना है। अब आम नागरिक अपने मोबाइल फोन के जरिए सीधे पुलिसिंग व्यवस्था पर फीडबैक, सुझाव या शिकायतें साझा कर सकेंगे। इससे न केवल नागरिकों की आवाज सीधे पुलिस तक पहुंचेगी, बल्कि पुलिस की जवाबदेही और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
आईजी ने कहा कि आज हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और अधिकतर कार्य डिजिटल माध्यम से ही किए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस और जनता के बीच संवाद को आधुनिक और सुलभ बनाने की आवश्यकता महसूस की गई। इस क्यूआर कोड के माध्यम से शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी अपनी राय, अनुभव और समस्याएं सरलता से साझा कर सकेंगे।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि क्यूआर कोड के जरिए प्राप्त फीडबैक की मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगे, ताकि जनता द्वारा दी गई हर सूचना और सुझाव पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। यह प्रणाली पुलिस के व्यवहार, कार्यप्रणाली और जनसेवा के स्तर में सुधार लाने में एक अहम कदम साबित होगी।
यह क्यूआर स्कैनर कोड पुलिस कार्यालयों, थानों, चौकियों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा, जिससे नागरिक किसी भी स्थान से इसे स्कैन कर अपनी राय भेज सकेंगे। यह पहल न केवल सरगुजा रेंज बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक उदाहरण साबित हो सकती है, जहां तकनीक के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच विश्वास और संवाद की नई कड़ी स्थापित हो रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
