Bihar

सारण में चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ, 10 केंद्रों पर दिया जा रहा प्रशिक्षण

सारण में चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ, 10 केंद्रों पर दिया जा रहा प्रशिक्षण

पटना, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के तहत 6 नवंबर को सारण के दसों विधानसभा में होने वाले चुनाव के सफल संचालन के लिए मतदान दल में शामिल कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है।

बुधवार को शहर के 10 केंद्रों पर मतदान दल के कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। दो पालियों में आयोजित इस चुनावी प्रशिक्षण में पुरुष के साथ महिला कर्मी भी शामिल हुए। चुनावी प्रशिक्षण को लेकर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उनके द्वारा प्रत्येक कमरों में जाकर चुनाव का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से चुनाव संबंधी प्रश्न पूछे गए। साथ ही साथ चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं को भी बताया गया और उसकी बारीकियों को समझाते हुए सजग होकर प्रशिक्षण लेने की बात कही गई।

बुधवार की सुबह प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत गुंजन द्वारा जिला स्कूल, शिक्षा विभाग के डीपीओ धनंजय पासवान, सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने प्रतिनियुक्ति केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया गया।

चुनाव प्रशिक्षण प्रारंभ होने के प्रथम दिन कई केंद्रों पर थोड़ी बहुत अव्यवस्था दिखी। कई प्रशिक्षण केंद्रों पर जल जमाव दिखा। वही कमरों में बिजली, लाइट सहित अन्य संसाधनों की कमी देखी गई।

वहीं चुनाव प्रशिक्षण के कारण शहर में कई जगह यातायात व्यवस्था भी कर्मी दिखाई जिसके कारण प्रशिक्षण केदो पर पहुंचने में गर्मियों के पसीने छूट गए। लेकिन द्वितीय पाली में व्यवस्था समान हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top