-उच्च गुणवत्ता वाले सेब, कीवी और विशिष्ट पर्वतीय उत्पादों का होगा प्रदर्शन
देहरादून, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) दो दिवसीय ‘सेब महोत्सव 2.0’ का 09 अक्टूबर से अपने कार्यालय परिसर में आयोजन करने जा रहा है। इस दौरान उच्च गुणवत्ता वाले सेब, कीवी एवं विशिष्ट पर्वतीय उत्पादों का प्रदर्शन होगा। नाबार्ड ने पिछले वर्ष भी एक दिवसीय ‘सेब महोत्सव 1.0’ का आयोजन किया था।
इस महोत्सव का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य के सेब एवं कीवी उत्पादक कृषकों एवं कृषक उत्पादक संगठनों को ग्राहकों से सीधे जोड़ने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इसके पिछले संस्करण की सफलता से प्रेरित होकर इस वर्ष ‘सेब महोत्सव 2.0’ का भी आयोजन किया जा रहा है।
नाबार्ड की ओर से राज्य में लघु एवं सीमांत किसानों के कृषक उत्पादक संगठनों और स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया गया है। इस महोत्सव में नाबार्ड समर्थित हर्षिल घाटी के कृषक उत्पादक संगठन की ओर से उत्पादित ‘ए’ ग्रेड रॉयल डिलीशियस, रेड डिलीशियस और गोल्डन डिलीशियस सेब, कपकोट के किसानों की ओर से प्राकृतिक विधियों से उगाई गई कीवी व अन्य कृषक उत्पादक संगठनों और स्वयं सहायता समूहों से प्राप्त उत्कृष्ट पर्वतीय उत्पाद जैसे अखरोट, राजमा, जीआई टैग वाले उत्पाद, जूस, अचार, हस्तशिल्प, जड़ी-बूटियां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
———-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
