Jharkhand

रामगढ़ में छावनी परिषद ने शुरू की छठ घाटों की सफाई

सफाई करते कर्मचारी

रामगढ़, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र ने शहर के सभी छठ घाटों की साफ़-सफाई शुरू कर दी है। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अनंत आकाश के निर्देश पर सफाई इंस्पेक्टर नितिन ठाकुर के नेतृत्व में घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है।

छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी अनंत आकाश ने कहा कि छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए साफ़ सफाई अभियान शुरू किया गया है। ऑल झारखंड स्टुडेंट युनियन (आजसू) नेता नीरज मंडल ने कहा कि परिषद की ओर से जिस तरह से हर एक गली मुहल्लाें में साफ-सफाई करायी जाती है, वह प्रशंसनीय है।

मंडल ने अधिशासी अधिकारी से आग्रह किया कि छठ महापर्व से पूर्व सभी घाटों का और विशेष कर दामोदर नदी, बिजुलिया तालाब, हर हरि नदी के घाटों की सफाई करायी जाये, साथ ही आने-जाने वाली मार्गों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए। पोल पर लगे खराब लाइट को अभिलम्ब ठीक किया जाए, ताकि किसी भी तरह की कोई समस्या छठ व्रतियों या श्रद्धालुओं को न हो।

मौके पर सुपरवाइजर नव रंजन राम, लाल बाबू राम, भोला राम, गुलचंद राम, बिट्टू राम, भरत राम, भीमा राम, अनिल राम, प्रेम नायक, शेखर राम सहित कई अन्य सफाईकर्मी शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top