
मंडी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), विकास खंड धर्मपुर की ओर से आज हॉर्टिकल्चर एक्सीलेंस सेंटर, सिद्धपुर में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और कृषि क्षेत्र में उन्हें आत्मनिर्भर बनाना रहा। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी जिला से परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. राकेश पटियाल ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने किसानों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कृषि की संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने धर्मपुर को हल्दी उत्पादक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यहां की जलवायु व मिट्टी हल्दी की खेती के लिए उपयुक्त है। हमारा लक्ष्य धर्मपुर को एक प्रमुख हल्दी उत्पादक क्षेत्र के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने क्षेत्र में हल्दी बीज बैंक की स्थापना की घोषणा की ताकि किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज सहजता से उपलब्ध हो सकें। साथ ही, किसानों को वैज्ञानिक विधियों से हल्दी की खेती करने और सरकारी अनुदान योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त, विधायक ने डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न समितियों के गठन की बात कही और निवेश करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि देने की बात कही। उन्होंने सोयाबीन व कोदरा जैसी पारंपरिक फसलों की खेती को भी प्रोत्साहित करने की बात कही।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने किसानों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. राकेश पटियाल और डॉ. संजय ठाकुर ने किसानों को प्राकृतिक खेती के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी और अधिक से अधिक क्षेत्र में इसका अपनाव करने का आह्वान किया, ताकि भूमि की उपजाऊ क्षमता बनी रहे। गोष्ठी के दौरान खंड तकनीकी प्रबंधक सरिता ठाकुर द्वारा हल्दी पर किए गए किसानों के कार्यों की प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित अधिकारियों व किसानों ने सराहा। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने आत्मा मंडी, विकास खंड धर्मपुर व गोपालपुर के बीटीएम और एटीएम अधिकारियों द्वारा हल्दी व अन्य फसलों के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
