

जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । साइबर सेल जयपुर दक्षिण,पत्रकार कॉलोनी और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजस्थान सहित छह राज्यों में दस करोड़ रुपए की साइबर ठगी करने वाले नौ ठगों को गिरफ्तार किया है। जो पत्रकार कॉलोनी और श्याम नगर थाना इलाके में स्थित दो होटलों में छिपे बैठे थे। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ऑनलाइन गेम्स, सट्टा व शेयर मार्केट में इन्वेस्ट पर प्रॉफिट का लालच देकर किराए के बैंक अकाउंट्स से साइबर धोखाधडी करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में बैंक चैक बुक, एटीएम कार्ड, पासबुक और मोबाइल सिमकार्ड बरामद किए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि इबर सेल जयपुर दक्षिण,पत्रकार कॉलोनी और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजस्थान सहित 6 राज्यों में 10 करोड़ रुपए की साइबर धोखाधडी करने वाले ठग रामस्वरूप उपाध्याय (30) निवासी पॉचू जिला बीकानेर व कार्तिक जोशी उर्फ बिट्टू (21) निवासी डूगरगढ जिला बीकानेर और मास्टर माइंड एसएम घोष लाजम (37) निवासी टूट्टोन आंध प्रदेश, शेख मोलाली (30) निवासी टूटोन वैयतसर आंध प्रदेश, रायपुरी कुमार (26) निवासी बेयतसर आंध प्रदेश, कुडडुमला पवन कुमार रेड्डी (26) निवासी बेयतसर आंध प्रदेश, करण सिंह (19) निवासी शाहपुरा भीलवाड़ा हाल हस्थिनापुर कॉलोनी वैशाली नगर, अमन कुमार (32) निवासी गोल्सावास मानसरोवर व संदीप कुमार उर्फ सीनू नारनोलिया (21) निवासी गुढागौडजी झुंझुनूं हाल साकेत कॉलोनी किरण पथ जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। गैंग के बदमाश ऑनलाइन गेम्स, सट्टा व शेयर मार्केट में इन्वेस्ट पर प्रॉफिट का लालच देकर किराए के बैंक अकाउंट्स से साइबर ठगी करते है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 56 डेबिट कार्ड, एक लेपटॉप, 32 मोबाइल मय सिमकार्ड व 8 सिमकार्ड, 8 चैक बुक, 11 पासबुक और एक फेक कंपनी की सील मोहर और 2 हिसाब-किताब के रजिस्टर बरामद किए है। गैंग के बैंक अकाउंट्स के खिलाफ विभिन्न राज्यों राजस्थान, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु आदि राज्यों के साइबर पोर्टल पर 30 से अधिक शिकायतें दर्ज है। एक साल में करीब 10 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है।
गौतलब है कि पुलिस ने पत्रकार कॉलोनी स्थित होटल से रामस्वरूप और कार्तिक को पकड़ा। दूसरी कार्रवाई श्याम नगर इलाके में स्थित होटल में कर छिपे बैठे मास्टर माइंड सहित सात ठगों को पकड़ा गया।
—————
(Udaipur Kiran)
