
जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर में हो रहे अवैध निर्माण रोकने और कचरा प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जल्द ही आसमान में ड्रोन से निगरानी तंत्र विकसित किया जाएगा। प्रोजेक्ट की समीक्षा को लेकर हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बुधवार को लाइव डेमो देखा। निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने करीब एक घंटे तक शहर में ड्रोन से अवैध निर्माण और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान लाइव डेमो के दौरान निगम आयुक्त ने मौके पर चल रहे अवैध निर्माण को चिह्नित भी किया और संबंधित शाखा को कार्रवाई के निर्देश दिए। हालांकि निगम आयुक्त ने प्रोजेक्ट में कुछ आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए, ऐसे में जल्द ही हेरिटेज निगम क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी योजना शुरू की जाएगी। डेमो राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की छत से किया गया। इस दौरान हेरिटेज निगम के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर उप निदेशक दीपचंद शर्मा, पुलिस निरीक्षक श्रीमोहन मीणा, आई टी एक्सपर्ट आदित्य तिवारी सहित अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे।
हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में व्यवस्थाओं में सुधार के लिए ड्रोन मॉनिटरिंग योजना पर काम किया जा रहा है। बुधवार को जोरावर सिंह गेट राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान परिसर से ड्रोन उड़ाया गया। इस योजना का उद्देश्य परकोटे में अवैध निर्माण पर रोक, निराश्रित पशुओं पर निगरानी और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। डेमो के दौरान ब्रह्मपुरी क्षेत्र में अवैध निर्माण को चिह्नित किया गया। इस दौरान लाइव फोटो और वीडियो संबंधित जोन शाखा को भिजवाई और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। वहीं, कंवर नगर में ओपन कचरा डिपो को भी चिन्हित कर सफाई कर डिपो खत्म किया गया। उन्होंने बताया कि लाइव डेमो के दौरान ड्रोन में कुछ आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए है, ड्रोन में नाइट विजन, साउंड सिस्टम भी सम्मिलित किया जाएगा। योजना को जल्द भी धरातल पर उतारा जाएगा। इससे लाइव मॉनिटरिंग भी की जाएगी। जिसमें परकोटे में सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, अवैध निर्माण, रूट क्लीनिंग, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, जाम की समस्या जैसी समस्याओं पर निगरानी की जा सकेगी।
—————
(Udaipur Kiran)
