HimachalPradesh

सौर मॉडल गांव राजा खासा में लगेगा 250 किलोवाट का सोलर प्लांट : मलेंद्र राजन

धर्मशाला, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री “सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना” के अंतर्गत प्रदेश का पहला सौर मॉडल गांव घोषित होने का गौरव प्राप्त कर चुकी ग्राम पंचायत राजा खासा अब ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। विधायक इंदौरा मलेंद्र राजन ने बताया कि इस योजना के तहत गांव में 1 करोड़ रुपये की राशि से 250 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिससे पंचायत को हर वर्ष 10 लाख रुपये तक की स्थायी आय प्राप्त होगी, जिससे ग्राम पंचायत आर्थिक रूप से और सशक्त बनेगी।

उन्होंने बताया सोलर प्लांट से प्राप्त यह आय ग्राम पंचायत के विकास को नया आयाम देगी। इससे पंचायत में जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों में निरंतर निवेश किया जाएगा।

मलेंद्र राजन ने कहा कि राजा खासा गांव ने प्रदेश में नई मिसाल पेश की है। ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ ने इस गांव को सौर मॉडल गांव का गौरव दिलाया है, जबकि प्रदेश सरकार इस दिशा को और आगे बढ़ाते हुए पंचायतों को हरित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने 31 मार्च 2026 तक राज्य को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी दिशा में सरकार ने ‘हरित पंचायत योजना’ शुरू की है, जिसके तहत प्रत्येक पंचायत में 500 किलोवाट तक के सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली की खरीद राज्य विद्युत बोर्ड करेगा, जिससे पंचायतों को नियमित आय का स्रोत मिलेगा। इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की बसंतपुर पंचायत भी इस योजना के तहत चयनित हुई है, जहां 2 करोड़ रुपये की लागत से 500 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित कर पंचायत को ग्रीन पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। विधायक ने बताया कि प्रदेश सरकार ई-टैक्सी, ई-बस और ई-ट्रक की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान भी प्रदान कर रही है, ताकि हिमाचल को हरित परिवहन राज्य के रूप में भी अग्रसर किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top