
अंबिकापुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरगुजा पुलिस ने अपनी संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए दो गुमशुदा नाबालिग बच्चों को मात्र एक घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा की गई।
घटना आज बुधवार की है, जब थाना गांधीनगर अंतर्गत बनारस रोड स्थित अग्रवाल इंडस्ट्रीज के पास दो अबोध नाबालिग बिना किसी परिजन के अकेले घूमते हुए दिखाई दिए। आसपास के लोगों की नजर उन पर पड़ी तो एक संवेदनशील नागरिक आयुष पटेल, निवासी नवापारा, ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए पुलिस टीम और स्थानीय दुकानदारों को सूचित किया। नागरिक की त्वरित सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर थाना ले आई।
मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी गांधीनगर को तत्काल परिजनों की खोज कर बच्चों को सुरक्षित सुपुर्द करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने बच्चों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई और सोशल मीडिया व व्हाट्सऐप ग्रुप्स के माध्यम से उनके परिवार का पता लगाने का प्रयास शुरू किया। पुलिस की मेहनत रंग लाई और महज एक घंटे के भीतर दोनों नाबालिगों के परिजनों की पहचान कर ली गई।
परिजन जब थाना पहुंचे और अपने बच्चों को सुरक्षित देखा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने सरगुजा पुलिस और नागरिक आयुष पटेल के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता ने उनके परिवार को बड़ी राहत दी है।
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, महिला आरक्षक प्रिया रानी और तेजश्वरी राजवाड़े की सक्रिय भूमिका रही।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
