
धमतरी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र धमतरी के द्वारा ग्राम करेलीबड़ी में कलस्टर स्तरीय एक दिवसीय उद्यमी कार्यशाला एवं ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और स्व-सहायता समूहों को स्वरोजगार एवं उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, शाखा करेलीबड़ी द्वारा तीन पशुपालकों को कुल 2.96 करोड़ रुपये के किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने बैंक से संबंधित अपनी समस्याएं भी रखीं, जिनका जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक इन्द्रकुमार टिलवानी द्वारा तत्काल निराकरण किया गया। कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना तथा मुख्यमंत्री मितान योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
करीब 65 ग्रामीणों ने इस कार्यशाला में भाग लिया, जिनमें कृषक, पशुपालक एवं स्व-सहायता समूह की महिलाएं शामिल थीं। उपस्थित विभागीय अधिकारियों में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रशांत चंद्राकर, अग्रणी बैंक प्रबंधक इन्द्रकुमार टिलवानी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री नरेटी, ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक तन्मय सेन, प्रबंधक जगमोहन एक्का तथा मत्स्य पालन, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारी शामिल रहे। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी, ऋण प्रक्रिया, विभागीय योजनाओं से जुड़ने के लाभ और स्वरोजगार प्रारंभ करने की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में जिले के ग्रामीण अंचलों में स्वरोजगार, उद्यमिता एवं सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ऐसी कार्यशालाएं नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं। अगली कार्यशाला नौ अक्टूबर को ग्राम बेलरगांव, जनपद पंचायत नगरी में आयोजित की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
