
धमतरी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीवाली त्यौहार नजदीक है। इस बार शहर व गांवों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित ग्रीन पटाखों की आवाज दीवाली त्यौहार में गूंजेगी। पटाखा तैयार करने वाली इन महिलाओं को जिला प्रशासन की ओर से उनके वेतन के रूप में चार लाख 75 हजार रुपये का चेक कलेक्टर ने सौंपा है, इससे महिलाओं में काफी उत्साह है।
जिले के ग्राम चटोद के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी इन महिलाओं द्वारा ग्रीन पटाखों के निर्माण कार्य में लगन और दक्षता से किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने उनके वेतन के रूप में 4 लाख 76 हजार रुपये का चेक सौंपा है। यह राशि श्री गणेशा फायर वर्क्स प्रा. लिमिटेड की ओर से प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस अवसर पर आज कहा कि जिले की महिलाएं आजीविका से जुड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही हैं। ग्रीन पटाखों का निर्माण पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण कदम है। इससे महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।
महिलाएं लगन और कुशलता से कार्य कर रही:
श्री गणेशा फायर वर्क्स प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनुज गोयल, अनंत उपाध्याय तथा प्रबंधक आशीष सिंह ने बताया कि ग्राम चटोद की महिलाएं लगन और कुशलता से कार्य कर रही हैं। आने वाले समय में उनके वेतन में वृद्धि करने पर भी विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर उर्वशी यादव, पुष्पलता, दुर्गा ललिता और कमलेश्वरी साहू सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि श्री गणेशा फायर वर्क्स प्राईवेट लिमिटेड में कार्यरत महिलाएं ‘बिहान’ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं और आजीविका से संबंधित आर्थिक गतिविधियों में निरंतर योगदान दे रही हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी महिलाओं को बेहतर कार्य के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
