
काेटा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल में आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रेलवे वेतन खाता पैकेज (RSP) के अंतर्गत प्रदान की जा रही विशेष सुविधाओं की जानकारी देने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा ने की। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन, सभी शाखा अधिकारी तथा भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार सिन्हा, प्रबंधक आशीष अग्रवाल एवं शाखा प्रबंधक सत्य कुमारी उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के साथ भारतीय रेलवे का यह समझौता कर्मचारियों के लिए अत्यंत लाभकारी है। इस समझौते के तहत बैंक में वेतन खाता रखने वाले रेलवे कर्मचारियों को बिना किसी प्रीमियम अथवा शुल्क के विस्तृत बीमा सुविधाएँ प्राप्त होंगी। इसमें ₹1 करोड़ तक का आकस्मिक मृत्यु बीमा, ₹1 करोड़ का स्थायी विकलांगता कवर, ₹80 लाख तक का आंशिक विकलांगता कवर तथा ₹1.60 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट बीमा कवर शामिल है।
इस अवसर पर कोटा मंडल के सिग्नल विभाग के एक कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर उनकी पत्नी को भारतीय स्टेट बैंक एवं रेलवे प्रशासन द्वारा ₹1 करोड़ का बीमा मुआवजा चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार रेलवे सुरक्षा बल के एक कर्मचारी को दुर्घटना में घायल होने पर ₹15 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया गया। दोनों ही कर्मचारियों को यह राशि रेलवे वेतन खाता पैकेज के अंतर्गत बिना किसी बीमा प्रीमियम के प्राप्त हुई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसम्पर्क अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि कोटा मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भारतीय स्टेट बैंक में वेतन खाता खोलकर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह पहल रेलवे कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
