




खड़गपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा–2025 के तहत आज “स्वच्छ परिसर” दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यस्थलों एवं आवासीय परिसरों की स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया।
रेलवे कॉलोनियों, प्रतीक्षालयों, विश्राम गृहों, रनिंग रूम्स एवं छात्रावासों में गहन सफाई अभियान चलाया गया। कर्मचारियों और कॉलोनीवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा एकजुट होकर परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित की। इस दौरान गंदगी हटाने, कचरा पृथक्करण तथा गीले–सूखे कचरे के लिए पृथक डिब्बे लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए।
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य भी किए गए, जिससे रेलवे परिसरों की हरियाली एवं आकर्षण में वृद्धि हुई।
स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बालेश्वर, सांतरागाछी एवं शालीमार जैसे प्रमुख स्टेशनों पर “स्वच्छता संवाद” कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों एवं हितधारकों से संवाद कर स्वच्छता को सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने का आह्वान किया।
खड़गपुर मंडल ने स्वच्छता पखवाड़ा एवं विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत स्वच्छ एवं हरित रेलवे की दिशा में अपने सतत प्रयासों को दोहराया है। मंडल ने यह संकल्प व्यक्त किया कि वह स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
