HimachalPradesh

स्वास्थ्य सचिव ने की तंबाकू मुक्त युवा अभियान-3.0 की तैयारियों की समीक्षा

तंबाकू मुक्त युवा अभियान-3.0 की तैयारियों की समीक्षा बैठक।

मंडी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 की तैयारियों के दृष्टिगत आज स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मंडी से उपायुक्त अपूर्व देवगन सहित सभी संबंधित हितधारकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। बैठक में इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के बारे में चर्चा की गई। इसके उपरांत उपायुक्त ने मंडी जिला में इस अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि तंबाकू मुक्त शिक्षण वातावरण बनाने और युवा नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा के दृष्टिगत यह एक महत्वपूर्ण अभियान है। तंबाकू के सेवन पर रोक एवं नियंत्रण के लिए निरंतर जागरूकता, रोकथाम और प्रवर्तन उपायों के माध्यम से एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया गया है।

अपूर्व देवगन ने बताया कि इस देशव्यापी अभियान का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को तंबाकू का उपयोग शुरू करने से रोकने, छोड़ने की इच्छा रखने वालों का समर्थन करने और स्कूलों और उच्च शिक्षा संस्थानों में स्वास्थ्य और कल्याण की एक मजबूत संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शिक्षित और सशक्त बनाना है। उन्होंने जिला में तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों के दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि तंबाकू से बने पदार्थों की अवैध बिक्री पर कड़ी नजर रखी जाए। सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू के सेवन पर रोक के लिए पुलिस विभाग को निरंतर निगरानी एवं निरीक्षण के निर्देश दिए। हुक्का बार एवं ई-सिगरेट के अवैध चलन पर भी प्रभावी ढंग से रोक लगाने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने शिक्षा विभाग व संबंधित अधिकारियों को मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित अन्य उच्च शिक्षण व तकनीकी शिक्षा संस्थानों, स्कूलों व कॉलेजों में भी निरंतर निरीक्षण के निर्देश दिए, ताकि तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top