Bihar

अररिया में 90 चेक पोस्ट पर सघन जाँच के निर्देश, निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने पर जोर

अररिया में निष्पक्ष मतदान हेतु CAPF कमांडेंट के साथ डीएम -एसपी की हुई अहम बैठक
अररिया में निष्पक्ष मतदान हेतु CAPF कमांडेंट के साथ डीएम -एसपी की हुई अहम बैठक

फारबिसगंज/अररिया, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को सफल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने की तैयारियों को लेकर 08 अक्टूबर 2025 को अररिया समाहरणालय स्थित आत्मा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के मूलभूत व्यवस्थाओं के संबंध में थी, जिसकी संयुक्त अध्यक्षता अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने की।

तैयारियों की समीक्षा और कड़े निर्देश

बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से निर्वाचन संबंधी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या चुनावी उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके।

90 चेक पोस्ट पर सघन जाँच के निर्देश

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने जिले में स्थापित 90 चेक पोस्ट के बारे में विस्तृत चर्चा की। इन चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेटों को A, B, C कटैगरी बनाकर सघन जाँच कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त, सभी निर्देशों का ससमय पालन सुनिश्चित करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर त्वरित संवाद स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया। व्यय कोषांग को विशेष रूप से जब्ती और सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया ताकि अवैध धन या वस्तुओं के आवागमन को रोका जा सके।

बैठक में सभी अर्द्ध सैनिक बलों के कम्पनी कमांडेन्ट, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सीविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, निदेशक डी०आर०डी०ए०, जी०एस०टी० पदाधिकारी, सेल टैक्स पदाधिकारी, अररिया एवं संबंधित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे। यह बैठक शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top