HimachalPradesh

घर-घर तक पहुंचेगा सुरक्षित भवन निर्माण का संदेश : एडीएम

प्रदर्शनी को देखते हुए एडीएम और अन्य।

धर्मशाला, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने कहा कि कांगड़ा जिला में समर्थ अभियान के तहत आपदा न्यूनीकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे यह अभियान 31 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा ताकि आपदा प्रबंधन को लेकर सभी नागरिक सजग और सतर्क रहें। बुधवार को मटौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समर्थ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि आपदा न्यूनीकरण दिवस पर स्कूलों में आपदा प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा सभी पंचायतों में सुरक्षित भवन निर्माण के लिए संदेश पहुंचाया जाएगा। इसमें सभी पंचायत प्रधान, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, पंचायत स्तर पर सरकारी अधिकारी, प्रशिक्षित मिस्त्री, स्वयंसेवी संस्थाएं हर घर तक सुरक्षित निर्माण के बारे में जानकारी पहुंचाएंगे।

उन्होंने कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए पूर्व तैयारियां अत्यंत जरूरी हैं ताकि आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर स्कूल स्तर तथा पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान आरंभ किए गए हैं।

एडीएम ने कहा कि आपदाओं से बचने के लिए सुरक्षित भवन निर्माण भी अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए कांगड़ा जिला में पंचायत स्तर के मिस्त्रियों को भूंकपरोधी निर्माण के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि भूकंप की दृष्टि से कांगड़ा जिला अति संवेदनशील है इसी के दृष्टिगत सुरक्षित भवन निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सुरक्षित भवन निर्माण पर माॅडल की प्रदर्शनी भी लगाई इसमें 26 स्कूलों के 78 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने नुक्कड़ तथा गीत संगीत के माध्यम से प्रतिभागियों को जागरूक भी किया।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top