
पानीपत, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत में त्योहारी सीजन शुरू होते ही बाजारों में भीड़ अधिक होने लगती है। खरीदारी करने के लिए बाजारों में ग्राहकों की चहल पहल शुरू हो गई है। इस बार त्योहारों के लिए खरीदारी करने आने वाले लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। बाजारों में लगने वाले लंबे जाम से अब लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। बुधवार को डीएसपी यातायात सुरेश सैनी ने शहर के प्रमुख बाजारों का दौरा कर नया ट्रैफिक रूट प्लान तैयार किया। डीएसपी स्वयं बाजार में पहुंचकर वहां पर लोगों के आने की भीड़ देख रहे है। डीएसपी सैनी ने बुधवार को कलंदर चौक, चौड़ा बाजार, गुड़मंडी बाजार और अमर भवन चौक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से सीधे संवाद कर सुझाव लिए। एसडी कॉलेज और पशु अस्पताल रोड से भी वाहन प्रवेश कर सकेंगे। अमर भवन चौक, दिल्ली जूस कॉर्नर, सेठी चौक मस्जिद वाली सड़क, कमल फर्नीचर रोड और ठठेरा बाजार से एग्जिट की व्यवस्था रहेगी।
डीएसपी सुरेश सैनी ने कहा कि त्योहारों के दौरान डीएसपी सुरेश सैनी ने कहा कि त्योहारों के दौरान शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों से अपील है कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और अनावश्यक रूप से जाम वाले क्षेत्रों में वाहन लेकर न जाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
