Haryana

गुरुग्राम: खंडहर कर दिए मगर गरीबों को नहीं दिए आशियाना स्कीम के 1088 फ्लैट: अभय जैन

गुरुग्राम के सेक्टर-47 में आशियाना स्कीम के तहत बने खंडहर हुए फ्लैट।
मानव आवाज संस्था के संयोजक अभय जैन एडवोकेट।

-हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने गरीब नहीं मिलने का बनाया बहाना

-जिन लोगों को आवेदन किए थे, उनको भी 15 साल में नहीं दिए फ्लैट

-विभाग ने झुग्गियों में रहने वालों को फ्लैट देने की बात कहकर हाईकोर्ट को भी किया गुमराह

गुरुग्राम, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मानव आवाज संस्था के संयोजक अभय जैन एडवोकेट ने कहा कि वर्ष 2010 में आशियाना स्कीम के तहत सेक्टर-47 में नए बनाए गए 1080 फ्लैट हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से खंडहर कर दिए गए, मगर गरीबों को नहीं दिए। विभाग के अधिकारियों की या तो नेताओं के साथ मिलीभगत कारण ऐसा किया गया या फिर बिल्डर्स से मिलीभगत से।

अभय जैन एडवोकेट ने कहा कि जब हाईकोर्ट में झुग्गियों का मामला गया तो अधिकारियों ने सफेद झूठ बोलकर यह कह दिया गया कि गरीबों को फ्लैट दे दिए गए हैं, इसलिए सेक्टर-12ए से अवैध झुग्गियां हटायी जानी हैं। उन्होंने कहा कि जिन गरीबों ने आशियाना स्कीम में फ्लैट्स के लिए आवेदन किया था, अब वे ठगे से महसूस कर रहे हैं। उन्हें फ्लैट तो मिले ही नहीं, उनकी झुग्गियों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है।

मानव आवाज संस्था के संयोजक ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए डीटीपी आरएस बाठ बुधवार को भारी पुलिस बल लेकर अवैध कब्जे हटाने के लिए झुग्गियों को तोडऩे पहुंचे। यहां बनी कुल 109 झुग्गियों में से मात्र 15-20 झुग्गियां ही उन्हें तोडऩी थी। बाकी की 86 झुग्गियों को छोड़ दिया गया। क्योंकि उनका नाम आशियाना स्कीम के फ्लैट की सूची में है। ऐसे में सवाल यह है कि जिस काम के लिए लाखों रुपये सरकारी अमले पर खर्च किया गया, वह तो काम पूरा हुआ ही नहीं। अभय जैन एडवोकेट ने कहा कि 15-20 झुग्गियां तोडऩे से पूरा अवैध कब्जा नहीं हटा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top