Haryana

गुरुग्राम: एचएसवीपी ने अवैध बताकर तोड़ी झुग्गियां, कांग्रेसी विरोध में उतरे

गुरुग्राम में सेक्टर-12ए में झुग्गियां तोडऩे का विरोध करने के दौरान अधिकारियों से बात करते कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर।

-कांग्रेसी बोले, आलीशान बने फ्लैट्स को खंडकर करके भाजपा ने गरीबों के हक पर किया प्रहार

गुरुग्राम, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से बुधवार को यहां सेक्टर-12ए में अवैध झुग्गियों में से कुछ झुग्गियों को तोडऩे की कार्रवाई की गई। कांगे्रस की ओर से इसका जमकर विरोध किया गया। सेंकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर के नेतृत्व में पहुंचे। जब उन्होंने झुग्गियां तोडऩे का विरोध जताया तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। कई महिला कार्यकर्ताओं को भी महिला पुलिस ने पकड़ा।

अवैध बताकर झुग्गियों को तोडऩे के लिए पूर्व निर्धारित तैयारियों के तहत करीब 500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। यहां बनीं करीब 220 झुग्गियों में से 20-25 झुग्गियां ही तोडऩे की कार्रवाई की गई। इनमें से 84 परिवारों की झुग्गियां इसलिए नहीं तोड़ी गई कि उन्हें आशियाना स्कीम के तहत फ्लैट आवंटित हो चुके हैं। हालांकि उन्हें अभी तक फ्लैट का कब्जा नहीं दिया गया है। इस मौके पर पहुंचे जिला कांग्रेस शहरी गुडग़ांव के अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ तो गरीबों को घर देने के नाम पर उन्हें बसाने का ढोंग कर रही है, दूसरी तरफ गरीबों को उजाड़ा जा रहा है।

सरकार की गरीबों के खिलाफ मंशा इसी बात से जाहिर हो जाती है कि यहां आशियाना स्कीम के वर्ष 2010 में कांग्रेस सरकार के समय बनाए गए 1088 फ्लैट आज 15 साल बाद भी गरीबों को नहीं दिया गया है। पंकज डावर बुधवार को यहां सेक्टर-12ए में बनी झुग्गियों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा गिराने के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिर्फ झुग्गियों को गिराने के लिए सरकार ने इतना पुलिस बल लगा दिया, जैसे किसी के साथ जंग लडऩी हो। अपने ही देश में लोगों के साथ इस तरह की सख्ती सरकार के कुशासन को जाहिर करती है। यहां चंद झुग्गियों को तोडऩे का विरोध करने पहुंंचे कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की निंदा करते हुए पंकज डावर ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को बोलने, गलत का विरोध करने की आजादी है, मगर भाजपा की सरकार को यह सब पसंद नहीं। उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज उठाना, गरीबों का आवाज बनकर कांग्रेस सरकार की कुनीतियों का विरोध करती है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जिन माफियाओं ने, जिन दबंगों ने शहर में कब्जे कर रखे हैं, उनकी तरफ तो आंख उठाकर भी नहीं देखा जाता।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top