Bihar

सीएपीएफ कमांडेंट के साथ जिला प्रशासन की विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक

अररिया फोटो:डीएम एसपी मीटिंग करते

अररिया 08 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अररिया समाहरणालय स्थित आत्मा सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सीएपीएफ के मुलभूत व्यवस्था हेतु कम्पनी कमांडेन्ट के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित किया जाय। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या चुनावी उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की करने का निर्देश दिये गये।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु निदेश दिया गया है। पुलीस अधीक्षक, अररिया के द्वारा 90 चेक पोस्ट के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। चेक पोस्ट में मजिस्ट्रेट को ए, बी, सी कटैगरी बनाकर सघन जाँच कराने का निदेश दिया गया। व्यय कोषांग को जब्ती एवं सीमावर्ती इलाके में विशेष चौकसी बरतने का निदेश दिया गया।

बैठक में सभी अर्द्ध सैनिक बलों के कम्पनी कमांडेन्ट, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, निदेशक डीआरडीए, जीएसटी पदाधिकारी, सेल टैक्स पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक डीआरडीए एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top