
जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर। प्रदेश में आगामी दो सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान आगामी 2-3 दिन तापमान में बढ़ोतरी होने और उसके बाद पारे में गिरावट होने की संभावना है। हालांकि प्रदेश के कई शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, इससे सुबह-शाम हल्की गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। बारिश के बाद अधिकांश शहरों के तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे और हवा चलने के साथ धूप भी खिली। जयपुर के दिन के तापमान में एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 28.6 और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दो सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। मंगलवार को उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3 से 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। आगामी 24 घंटे में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने व तत्पश्चात धीरे-धीरे पुन: 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। मंगलवार को राज्य में कही कही पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक बारिश बाड़ी (धौलपुर) में 43 मिलीमीटर दर्ज की गई। 34.2 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 24.4 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही।
(Udaipur Kiran) / राजेश
