
जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे पूर्व मंत्री नंद लाल मीणा के गांव अम्बा माता (प्रतापगढ़) पहुंची और पगड़ी के दस्तूर में शामिल हुई। उन्होंने स्व.मीणा के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही राजस्व मंत्री हेमंत मीणा को ढाढ़स बंधाया।
इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2003 में जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बनी तब मंत्रिमंडल बनाने के समय स्व.मीणा को मैंने सूचना दी कि आपको मंत्री बना रहे है। सुबह शपथ लेनी है। उन्होंने कहा कि आप मुझे मंत्री मत बनाओ, आप तो प्रताप गढ़ को जिला बना दो। अपने क्षेत्र से उनके प्यार को देखते हुए मैंने उन्हें मंत्री भी बनाया और प्रताप गढ़ को जिला भी।
राजे ने कहा कि वे जब मैं मुख्यमंत्री थी तब वह मंत्री थे इसके बावजूद मैं उन्हें बड़ा भाई मानती थी और उन्हें भाई साहब कह कर पुकारती थी।वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए कई बार मुझसे जिद करके काम करवाते थे। उनमें अपनापन था। सिद्धांतों के पक्के थे। वे दोस्ती भी पक्की रखते थे तो अदावत भी पक्की। उन्होंने जन जाति क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया। इस क्षेत्र के विकास का श्रेय उन्हीं को जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
