Maharashtra

किसानों को मुआवजे हेतू ठाणे में यूबीटी शिवसेना सड़क पर

Former are road side demanding compensation

मुंबई ,8 अक्टूबर ( हि.स.) । राज्य में विगत दिनों हुई भारी बारिश के बाद ठाणे में उद्भव ठाकरे की शिवसेना किसानों के हुए नुकसान पर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर आंदोलन कर रही है। ठाणे के पूर्व सांसद और यूबीटी नेता राजन विचारे ने आज कहा कि पिछले हफ़्ते हुई भारी बारिश के कारण मराठवाड़ा, सोलापुर जैसे कई ज़िलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। किसान मुश्किल में हैं और अभी तक उन तक मदद नहीं पहुँची है। जिन किसानों के खेत और घर तबाह हो गए हैं, उन्हें पर्याप्त मदद की लगातार माँग के बावजूद, सरकार झूठे नारों और आँकड़ों से खेलने लगी है। आज जारी बयान में बताया गया है कि इसके विरोध में और किसानों की विभिन्न माँगों को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी ने आज राज्यव्यापी आंदोलन का आह्वान किया। किसानों को तत्काल मदद दिलाने के लिए शिवसेना ने ठाणे में ज़ोरदार आंदोलन किया। शिवसेना नेता राजन विचारे के नेतृत्व में ठाणे ज़िला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया गया।

शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेशानुसार, आज सुबह 11 बजे ज़िला कलेक्टर और तहसील कार्यालयों पर आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएँगे। बाढ़ प्रभावित किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए…. मंत्री तुपाशी, प्यारे किसान भूख से मर रहे हैं… फसलें, ज़मीन बह गई, सरकार भाग गई…. किसानों को कर्ज़ माफ़ी मिलनी चाहिए…. ऐसी ही तख्तियाँ लिए शिवसैनिकों ने राज्य सरकार के ख़िलाफ़ नारे लगाए।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top