Haryana

पानीपत: निरंकारी समागम के सफल आयोजन को जिला प्रशासन ने ली बैठक

निरंकारी संत समागम की बैठक में बोलते उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया

पानीपत, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आगामी 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक समालखा स्थित संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर मिशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की व्यवस्था को लेकर निंरकारी मिशन के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिला सचिवालय में सयुक्त बैठक आयोजित कि इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने की।

इस मौके पर निरंकारी मिशन के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में समागम की व्यवस्था को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। उपायुक्त ने कहा कि समागम के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अध्यात्मिक समागम में देश भर से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसलिए निरंकारी मिशन की ओर से किए गए अनुरोध पर जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा।

उन्होंने सभी विभागों को समन्वय के साथ समय पर कार्यों को करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि हमें मूलभूत सुविधाओ पर जोर देना है। भोडवाल माजरी, रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर पोर्टेबल टॉयलेट्स की व्यवस्था की जाए। रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी की उचित आपूर्ति हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए। यातायात और परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पानीपत, नई दिल्ली व आनंद विहार रेलवे स्टेशन से समागम स्थल तक पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज एवं निजी बस ऑपरेटरों की सेवाएं ली जाएंगी। जीएम रोडवेज को इस संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।

उपायुक्त ने कहा किआपातकालीन सेवाएं और स्वास्थ्य सुविधाएं, समागम के दौरान किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए 10 अग्निशमन वाहन, ड्राइवर व फायरमैन सहित उपलब्ध रहेंगे। साथ ही, आईसीयू बेड, सामान्य बेड, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।उपायुक्त ने ध्वनि प्रणाली व सुरक्षा व्यवस्था समागम के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति के लिए उप मंडल समालखा से औपचारिक अनुमति लेना सुनिश्चित करें। सुरक्षा के मद्देनजर समागम स्थल के पास, जी टी रोड पर और भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर पुलिस पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।

सफाई, सैनिटेशन और फल-सब्जी आपूर्ति, नगर परिषद द्वारा फॉगिंग मशीन, नेपकिन मशीन, फिनाइल, ब्लीचिंग पाउडर, टोकरी, झाड़ू आदि की व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त ने भक्ति निवास तक गंदे पानी के निस्तारण के लिए सिंचाई विभाग से अनुमति लेने के लिए कहा गया है। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जी टी रोड से समागम स्थल तक सडक़ मरम्मत व विद्युत लाइन दुरुस्त करना। हरियाणा रोडवेज द्वारा अस्थायी बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को लाने हेतु विशेष बसें।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top