
राजगढ़,8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । खिलचीपुर कृषि उपज मंडी में बुधवार को पर्ची व्यवस्था को लेकर नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया। किसानों ने मंडी का गेट बंद कर सड़क पर ट्रेक्टर खड़े किए और चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर किसान माने, उसके बाद नीलामी प्रक्रिया शुरु की गई।
किसानों का कहना है कि सोयाबीन की फसल बेचने के लिए मंडी आए थे, लेकिन प्रवेश पर्ची कटवाने के लिए लंबी कतार में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है। साथ ही सड़क पर खड़े वाहनों से उपज चोरी होने का भय सता रहा है। किसानों ने नीलामी स्थल पर ही पर्ची कटने की मांग करते हुए हंगामा किया और चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही तहसीलदार विनीत गोयल, थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती मौके पर पहुंचे और मंडी सचिव गोवर्धन दांगी के साथ बैठकर किसानों की समस्या सुनी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अब प्रवेश पर्ची नीलामी स्थल पर ही कटेगी, जिससे किसानों को घंटों लाइन मे खड़े नही रहना पड़ेगा। समझाइश के बाद किसान माने और जाम खोल दिया। इसके बाद मंडी में सुचारु रुप से नीलामी प्रक्रिया शुरु की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
