Jammu & Kashmir

बारामुला में पंजाबी धर्म सभा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, डॉ. संदीप मावा के आरोप खारिज

जम्मू,, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

बारामुला में आज पंजाबी धर्म सभा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर हाल ही में हुए विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब डॉ. संदीप मावा ने आरोप लगाया कि कस्बे में स्थित कुछ दुकानें और ज़मीन दशहरा मैदान के लिए निर्धारित थीं।

प्रेस वार्ता के दौरान पंजाबी धर्म सभा के अध्यक्ष और महासचिव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि संबंधित ज़मीन कानूनी रूप से पंजाबी धर्म सभा की संपत्ति है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त स्थान पर दुकानें 1995 से किराए के आधार पर संचालित हो रही हैं।

सभा के पदाधिकारियों ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की, ताकि किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को रोका जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी डॉ. संदीप मावा पर होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top