HimachalPradesh

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, 11 अक्तूबर से खुलेगा मौसम

शिमला में मौसम

शिमला, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश व बर्फबारी का दौर लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। जनजातीय व ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है, वहीं मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है। राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में बीती रात से लेकर बुधवार सुबह तक लगातार बारिश होती रही। इसके बाद दिन चढ़ने के साथ कुछ स्थानों पर मौसम साफ हुआ और धूप भी खिली। बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है और ठंड ने अचानक दस्तक दे दी है।

प्रदेश के ऊंचाई वाले जनजातीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से पहाड़ सफेद चादर में ढक गए हैं। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू के ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो दिन यानी 9 और 10 अक्तूबर को भी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। हालांकि इस दौरान किसी तरह की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मौसम सामान्य बना रहेगा। राहत की बात यह है कि 11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। इससे बारिश और बर्फबारी के कारण प्रभावित लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक वर्षा बिलासपुर जिले के नैना देवी क्षेत्र में 130 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा सोलन में 120 मिलीमीटर, बिलासपुर के बरठीं और सिरमौर के पच्छाद में 80-80 मिलीमीटर, सोलन जिले के कसौली और बिलासपुर सदर में 70-70 मिलीमीटर, बिलासपुर के काहू और सोलन के धर्मपुर में 60-60 मिलीमीटर, मंडी के सुंदरनगर, कुल्लू के कोठी और हमीरपुर के भराड़ी में 40-40 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी खासी बारिश हुई है।

बर्फबारी की बात करें तो जनजातीय क्षेत्र गोंदला में सबसे अधिक 30 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा केलांग में 15 सेंटीमीटर, हंसा में 5 सेंटीमीटर और कुकुमसेरी में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। इन इलाकों में बर्फबारी से यातायात भी प्रभावित हो सकता है। शिमला जिले के नारकंडा और कुफरी में भी बीती रात तेज हवाएं चली हैं। इसी तरह हमीरपुर के नेरी और लाहौल-स्पीति के ताबो में भी आंधी चली।

बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया है। लाहौल-स्पीति जिले के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में माइनस 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा ताबो में 2.6 डिग्री, कल्पा में 3.5 डिग्री, शिमला में 8 डिग्री, मनाली में 7.9 डिग्री, पालमपुर में 9 डिग्री, नारकंडा में 4.5 डिग्री और भरमौर में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इन तापमानों से यह स्पष्ट है कि प्रदेश में अब सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top