
सहरसा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विधानसभा आम निर्वाचन:2025 के क्रम में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण से संबंधित प्रवर्तन एजेंसियों के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की चुनाव में गंभीर प्रतिस्पर्धा की संभावना को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन व्यय के सफल अनुश्रवण हेतु सभी प्रवर्तन एजेंसियों के बीच गहन समन्वय का होना आवश्यक है।चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने हेतु उनके बीच नकद,शराब, मादक पदार्थ,बहुमूल्य वस्तु उपहार अथवा रिश्वत आदि के रूप में वितरित किए जाने संबंधित मामले प्रायः देखे जाते है,अत: इसको ध्यान में रखते हुए उक्त वर्णित आदि के अवैध परिचालन एवं वितरण पर अभी से ही कड़ी नजर रखने हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया।
समीक्षा के क्रम में मद्य निषेध,पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग के पदाधिकारियों को अंतराज्यीय सीमा पर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर नाका/चेक पोस्ट बनाकर लगातार अनुश्रवण करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है,जहां से अवैध कैश, ड्रग,नारकोटिक्स,फेंक करेंसी, फोरेन करेंसी नोट आदि का आवागमन संभावित है।तदनुसार पुलिस एवं उत्पाद विभाग स्तर पर सीमावर्ती राज्य के संबंधित पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हेतु निर्देशित किया गया है।समीक्षात्मक बैठक के दौरान निर्देश दिया गया की चुनाव के दौरान यदि किसी खाते से छोटी-छोटी मात्रा में बड़ी संख्या में ऑनलाइन माध्यम से राशि का संदेहास्पद अंतरण हो रहा है या इसी तरह से यदि राजनीतिक दल या अभ्यर्थी आदि के खाते से असामान्य एवं बड़ी राशि की निकासी अथवा ट्रांजेक्शन होती है तो तत्संबंधी सूचना ससमय सक्षम प्राधिकार को दी जाय।
पोस्टल विभाग से संबंधित पदाधिकारी को संबंधित पार्सल के स्कैनिंग एवं चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की आयकर विभाग द्वारा जिलांतर्गत रेलवे स्टेशन,होटल, फार्म हाउस आदि पर पैनी नजर रखी जाएगी,क्योंकि यहां से undisclosed Cash के मूवमेंट की संभावना बनी रहती है।सभी संबंधित को वाहन चेकिंग के दौरान निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने एवं भद्र नागरिक को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।प्राप्त निर्देश के आलोक में 12 चेक पोस्ट पूर्णत क्रियाशील हो गया है।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
