
नवादा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नवादा के जुझारू समाजसेवी तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रमोद कुमार चुन्नू को नवादा जिला नागरिक परिषद का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।वही प्रभारी मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा को अध्यक्ष बनाया गया है।
बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय से जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार सरकार के मंत्री तथा नवादा जिला के प्रभारी मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा को अध्यक्ष, भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू व संदीप कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वही 10 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है ।जिसमें जदयू के वरिष्ठ नेता दीपक कुमार मुन्ना, हरि कृपाल ,सतीश कुमार कुशवाहा ,इंद्रदेव प्रसाद ,कृष्ण रानी , नजम खान कल्लू सहित10 लोग सदस्य बनाए गए हैं ।
नागरिक परिषद के नव मनोनीत उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार चुन्नू ने बताया कि नागरिक हितों की रक्षा के लिए सामाजिक स्तर पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक परिषद शत प्रतिशत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी। प्रमोद चुन्नू ने बताया कि नागरिकों की समस्याओं को निदान करने के उद्देश्य नागरिक परिषद सजगता से काम करेगी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मेहता ,महामंत्री नंदकिशोर चौरसिया, नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने प्रमोद चुन्नू सहित सभी सदस्यों को बधाई दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
