Madhya Pradesh

अनूपपुर: शराबी पति ने सड़क पर पटक कर दी पत्नी की हत्या

गिरफ्तार आराेपी

अनूपपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य‍ प्रदेश के अनूपपुर जिले थाना करनपठार के ग्राम कोडार में पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी 35 वर्षीय शिव प्रसाद बैगा निवासी अखडार थाना शाहपुर जिला डिण्डौरी को ग्राम तरंग से भागने के फिराक था जिसे गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि जिले थाना करनपठार में 6 अक्टूबर को शिव प्रसाद बैगा डिण्डौरी जिले के थाना शाहपुर के ग्राम अखडार से अनूपपुर जिले के थाना करनपठार के ग्राम तरंग में बड़ादेव की पूजा के लिए आये थे जहां रात्रि में पत्नी के शराब पीने पर कहासुनी से मारपीट में बदल गई और की हत्या पति शिव प्रसाद बैगा ने पत्नी को सड़क में पटक दिया जिससे पत्नी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जिसके बाद पति फरार हो गया।

ग्रमीणों ने चौकी सरई पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौका नि‍रीक्षण कर 7 अक्टूबर को एफएसएल टीम की जांच के बाद पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौप कर आरोपी पति के खिलाफ अपराध की धारा 103(1) बीएनएस दर्ज कर आरोपी तलास शुरू कर दी। पुलिस ने मुखबिर की सहायता से ग्राम तरंग में मौजूद होने की सूचना पर जिसे मौके पर अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ पर अपराध स्वीकार किया जिसे गिरफ्तारी बुधवार को राजेन्द्रग्राम की न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायाधीश ने जेल भे दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top