Bihar

हर घर में एक व्यक्ति को मिलेगा रोजगार: तेजस्वी

संबोधित करते तेजस्वी यादव

भागलपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के गोराडीह प्रखंड स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरनौध में बुधवार को आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन को जमकर घेरा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर पलटू चाचा कहकर चुटकी ली।

जनसभा में मौजूद भीड़ को देखते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार से बेरोजगारी खत्म हो जाएगी। हर घर में एक व्यक्ति को नौकरी और रोजगार दी जाएगी।

तेजस्वी ने कहा कि महिलाओं को माय बहन योजना के तहत एक मुफ्त 30 हजार की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि जब मैं 17 महीने सरकार में था तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई।

उन्होंने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में जब मैं 10 लाख रोजगार की बात करता था तो मुख्यमंत्री पालटू चाचा यह कहते थे की 10 लाख लोगों को तेजस्वी पैसा अपने बाप के घर से देगा। लेकिन उनके साथ रहते हुए मैंने उनके हाथों से लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिलवाया।

तेजस्वी ने कहा कि अब बिहार में दवाई, सिंचाई, पढ़ाई और कर्रवाई वाली सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव ने भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाले की चर्चा करते हुए कहा कि इस घोटाले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा बिहार में 70 हजार करोड रुपए का घोटाला सामने आया है। यह मैं नहीं कैग की रिपोर्ट कह रही है। लेकिन सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। बिहार में हर तरफ भ्रष्टाचार, हत्या, अपराध और अपहरण का बोलबाला है। बिहार पुलिस अपराधियों को छोड़कर शराब के पीछे पड़ी हुई है। शराब के मामले में अधिकतर गरीबों और निचले तपके के लोग जेल में बंद है। लेकिन मंत्री और बड़े लोग पुलिस के पकड़ से बाहर हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। अब सीबीआई और ईडी खुलकर मैदान में आएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। बिहार के बेरोजगारों को लेकर उनके मुंह से कुछ नहीं निकलता। वोट बिहारियों का लेते हैं और सारी फैक्ट्रियां गुजरात में लगाई जा रही है। बिहार के लोग गुजरात के फैक्ट्री में मजदूरी करने जाते हैं। लेकिन अब समय बदलने वाला है।

बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिलेगा। तेजस्वी यादव ने इशारे ही इशारे में झारखंड के मंत्री रजनीश यादव की कहलगांव विधानसभा से उम्मीदवारी पक्की कर दी।

इस मौके झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव, बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, विधायक भूदेव चौधरी, पूर्व प्रत्याशी अरूण साह, रजनीश यादव, तिरूपतिनाथ यादव, राबिया खातुन, बासुकी यादव, नीतेश याद, सहित कई गणमान्य नेता मौजूद थे। —————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top