बरपेटा (असम), 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सफाई कर्मचारियों के कल्याण और सुरक्षा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आज बरपेटा के आयुक्त कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता असम राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ बासफोर ने की। यह आयोग भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन कार्यरत है।
बैठक में बरपेटा जिले के पांच नगर बोर्डों – बरपेटा, हाउली, बरपेटा रोड, सोरभोग और सर्थेबाड़ी – के अंतर्गत कार्यरत 101 सफाई कर्मचारियों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। अध्यक्ष ने जिले में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और सुरक्षा उपायों की प्रगति का भी आकलन किया।
बरपेटा नगर बोर्ड की कार्यकारी अधिकारी मौसुमी रॉय बरुवा ने जिले में सफाई कर्मचारियों के लिए चल रही सुरक्षा व्यवस्थाओं, कल्याणकारी पहल और आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता, आवासीय क्वार्टरों के नवीनीकरण तथा योग्य कर्मचारियों को ‘अरुणोदय’ और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड लाभ) जैसी योजनाओं से जोड़ने की जानकारी दी।
बैठक के दौरान अध्यक्ष ने सभी नगर बोर्डों के प्रतिनिधियों और सफाई कर्मचारियों से संवाद किया तथा असम राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अधिनियम, 2023 के प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू करने पर बल दिया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत नामांकित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
महिला सफाई कर्मचारियों से जुड़ी चिंताओं – जैसे न्यूनतम् वेतन, मातृत्व लाभ और सामाजिक सुरक्षा – पर भी विशेष ध्यान दिया गया। अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारियों के बच्चों का पंजीकरण राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर सुनिश्चित किया जाए ताकि वे शैक्षणिक सहायता और छात्रवृत्तियों का लाभ उठा सकें।
बैठक का समापन बरपेटा जिले के सभी सफाई कर्मचारियों के कल्याण, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जयंत बोरा, सहायक उपायुक्त संगीता सरकार, विभिन्न नगर बोर्डों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, सफाई कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
