West Bengal

मालदह में तीन साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस की तत्परता से 25 मिनट में सुरक्षित बरामद

आरोपित

मालदह, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मालदह जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना इलाके में सिर्फ 25 मिनट के भीतर अपहृत तीन वर्षीय बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार लगभग 12:30 बजे तीन साल की एक बच्ची हरिश्चंद्रपुर थाना इलाके में स्थित अपने ननिहाल कोटोल गांव के घर के सामने सड़क पर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की यामाहा आर15 मोटरसाइकिल लेकर आए। दोनों ने हेलमेट पहन रखे थे ताकि उनकी पहचान छिपी रहे। उन्होंने बच्ची को जबरन उठाकर मोटरसाइकिल पर बीच में बैठाया और चांदीपुर की दिशा में फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही हरिश्चंद्रपुर थाना प्रभारी ने तुरंत आसपास के थानों को अलर्ट किया और इंटर-डिस्ट्रिक्ट नाका चेकिंग शुरू करवाई। स्थानीय जनता को भी बाइक का रंग, मॉडल, हेलमेट का विवरण और दिशा बताकर सतर्क किया गया।

चांदिपुर में एक व्यक्ति ने आरोपितों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे तेज रफ्तार से भागते हुए लक्ष्मणपुर और फिर भालुका रोड की ओर निकल गए।

इस बीच, प्राप्त इनपुट के आधार पर जब आरोपित इस्लामपुर के पास पहुंचे, तो उन्हें चांचल के एसडीपीओ और एसआई मोहम्मद जाकिर हुसैन की टीम ने देख लिया। पुलिस को देखकर दोनों भागने की कोशिश में एक संकरी गली से निकलने लगे, लेकिन उनकी बाइक फिसल गई।घटनास्थल पर पुलिस ने एक आरोपित छोटन नाग (39) को पकड़ लिया। बच्ची और अपहरण में प्रयुक्त मोटरसाइकिल उसके कब्जे से बरामद की गई।

दूसरा आरोपित सितेन मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। बच्ची को मामूली चोटें आईं। उसे तुरंत हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी एक्स-रे जांच सहित प्राथमिक चिकित्सा दी गई।

पुलिस ने बताया कि पूरी कार्रवाई मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार की गई, और फरार आरोपित की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top