HimachalPradesh

डायलिसिस के लिए प्राइवेट अस्पतालों की हिमकेयर इम्पैनलमेंट 31 मार्च तक बढ़ाई

हमीरपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किडनी के मरीजाें की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर स्कीम (हिमकेयर) के माध्यम से डायलिसिस सेवाओं हेतु प्राइवेट अस्पतालों की इम्पैनलमेंट 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार इन अस्पतालों की इम्पैनलमेंट एक अक्तूबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top