
मीरजापुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोशल मीडिया पर मां दुर्गा की प्रतिमा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अदवा कालोनी स्थित पुरानी पानी टंकी के पास से घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ा और न्यायालय के समक्ष पेश किया।
मामला हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव का है, जहां के निवासी अनूप सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि इमाम अली उर्फ बाबा खां नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड की थी। जिसमें देवी के मुकुट पर कुत्ते को दिखाते हुए चेहरे पर पेशाब करने जैसी आपत्तिजनक हरकत दर्शाई गई थी। इस पोस्ट से देवी-देवताओं के करोड़ों भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपित के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और बुधवार दोपहर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
