CRIME

इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम में उलझी महिला : दो दिन में शातिरों ने टास्क के नाम पर ऐंठे 4.21 लाख

jodhpur

जोधपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर के विद्याशाला स्कूल रोड जालेची झालरा के पास रहने वाली एक महिला के साथ ठगी हो गई। शातिरों ने वर्क फ्रॉम के नाम पर उसे ठगी का शिकार बनाया और खातों में 4.21 लाख रूपये डलवा दिए। उसे होटल वेबसाइट से जोडक़र से टास्क दिए गए। पीडि़ता ने इंस्टग्राम रील से संपर्क किया था।

विद्याशाला स्कूल रोड जालेची झालरा गली नंबर 2 में रहने वाली रूपम कुमारी पत्नी गिरिश व्यास से यह ठगी हुई। सूरसागर पुलिस ने कोर्ट से मिले इस्तगासे पर केस दर्ज किया है। रिपोर्ट के अनुसार रूपम कुमारी को अपनी इंस्टग्राम आईडी पर वर्क फ्रॉम का पता लगा। तब समीरा आड्रा से संपर्क हुआ और उसने होटल वेवसाइट से जोड़ा और उसे वर्क फ्रॉम होम का प्रलोभन दिया। पहले रूपम कुमारी को 180, 200 और 3900 के टास्क पर 900 रूपये मिले थे। जिस पर बाद में उसे तीन टास्क दिए गए जिसमें 5 हजार, 20 हजार 800 और 50 हजार के थे। 50 हजार के टास्क को गलत ऑप्शन किए जाने पर उसे पेनेल्टी के तौर पर 80 हजार देने पड़े। बाद में दूसरी बार फिर से एक गलत ऑप्शन पर 2 लाख 67 हजार 778 रूपए देने थे, मगर उसके पास में 1.66 लाख ही थे। शातिरों ने उसका खाता भी टास्क के जरिए फ्रिज कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 15-20 दिनों के दरमियान उससे 4.21 लाख रूपए ऐंठ लिए गए। मामला सितंबर महिने का है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top