Uttrakhand

वन्य प्राणियों के संरक्षण के संदेश के साथ वन्य प्राणी सप्ताह काे दी विदाई

वन्य प्राणी सप्ताह के समापन पर निकाली गयी रैली में वन्य जीवों के रूप में शामिल बच्चों को पुरस्कृत करते वन विभाग के अधिकारी।

नैनीताल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वन्य प्राणी सप्ताह-2025 के समापन अवसर पर प्राणी उद्यान नैनीताल में रैली एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राणी उद्यान के निदेशक एवं प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल आकाश गंगवार के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उप निदेशक स्वाति ने किया। इस दौरान पंत पार्क मल्लीताल से प्राणी उद्यान तक निकाली गई रैली में विभिन्न विद्यालयों के 380 विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा नैनीताल वन प्रभाग के नैना, नगरपालिका, भवाली, कोसी और बढ़ौन वन क्षेत्रों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। बच्चों ने वन्य प्राणियों के वेश धारण कर और हाथों में संरक्षण से जुड़े संदेश लिखी तख्तियां थामकर जनजागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त वन क्षेत्राधिकारी मनोज साह ने वन्य जीवों के बचाव कार्यों की कठिनाइयों का उल्लेख किया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वन प्रभाग के वन्य प्राणी बचाव कार्यों में योगदान देने वाले कार्मिकों तथा किंग कोबरा के संरक्षण में विशेष कार्य करने वाले वन्य प्राणी जैव विज्ञानी जिग्नांशु डोलिया और ग्रामीणों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान 130 विद्यार्थियों को प्राणी उद्यान का निःशुल्क भ्रमण कराया गया।

कार्यक्रम में उप निदेशक स्वाति, कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे एवं डॉ. रजनी रावत ने किया। समापन सत्र में उप प्रभागीय वनाधिकारी ममता चंद, वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल, मुकुल शर्मा, नितिन पंत, विजय मेलकानी, जगदीश कोरंगा, अरविंद कुमार, नितिन मुकेश, निधि, प्रियंका, विक्रम मेहरा, आनंद सिंह, अनुज कांडपाल, प्रकाश जोशी, दिनेश कुमार सहित प्राणी उद्यान नैनीताल एवं वन प्रभाग के विभिन्न रेंजों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top