जम्मू, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
लखनपुर थाना क्षेत्र के कीरियां गंदयाल में पुलिस और नशा तस्करों के बीच संग्राम हुआ। नाका चेकिंग के दौरान पंजाब से जम्मू-कश्मीर आ रही एक बाइक को रोकने का पुलिस ने प्रयास किया।
बाइक पर सवार तीन युवक ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया, जिसके दौरान कीरियां घड़ियाल पुल के पास उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया जहां पुलिस की भारी तैनाती की गई है।
जानकारी के अनुसार, घायलों का संबंध नशा तस्करी गिरोह से बताया जा रहा है और इनके पाकिस्तान से संपर्क की भी आशंका है। घटना के बाद एसएचओ लखनपुर तारीख अहमद, डीएसपी एसओजी अश्वनी कुमार शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला गंभीरता से जांच के अधीन है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
