HimachalPradesh

शिमला में यूटिलिटी डक्ट निर्माण कार्य की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

मुख्यमंत्री समीक्षा करते हुए

शिमला, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को शिमला में 145 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यूटिलिटी डक्ट परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। यह डक्ट छोटा शिमला से विली पार्क तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी बनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छोटा शिमला से ओक ओवर तक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, इसे आगामी 15 दिनों के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने सड़क की टारिंग और स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला न केवल प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से शिमला शहर को बिजली के तारों के जाल से मुक्ति मिलेगी और शहर का सौंदर्य भी बढ़ेगा। इससे पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा और शिमला की ओर पर्यटकों का आकर्षण और अधिक बढ़ेगा।

यह यूटिलिटी डक्ट परियोजना छोटा शिमला से विली पार्क, सचिवालय, राजभवन से ओक ओवर तक तथा शेरे-ए-पंजाब से लोअर बाजार होते हुए सीटीओ तक फैलाई जा रही है। इस डक्ट में बिजली, पानी और अन्य जरूरी यूटिलिटी केबल्स को भूमिगत किया जाएगा ताकि सड़कें और आसपास का इलाका साफ-सुथरा और व्यवस्थित नजर आए।

समीक्षा बैठक में विधायक हरीश जनारथा, सुरेश कुमार सहित लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top