

धमतरी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । धमतरी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आठ अक्टूबर को एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और लोकजीवन को दर्शाते हुए आकर्षक मॉडल, चित्र, खिलौने और व्यंजन प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने राज्य की संस्कृति और विरासत से जोड़ना था। कक्षा पांचवीं से ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे विद्यालय परिसर को छत्तीसगढ़ी रंग में सजाया गया था — कहीं पारंपरिक पोशाकें नजर आ रही थीं तो कहीं लोकगीतों की मधुर धुन गूंज रही थी।
छात्रों ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजनों जैसे चिला, फरा, ठेठरी, खुरमी और दूध फरा बनाया था। कई छात्रों ने मॉडेल तैयार किए। वहीं कृषि संस्कृति को दर्शाने के लिए धान की फसल, बैल, नांदिया और जाता पोरा जैसे ग्रामीण जीवन के प्रतीक भी प्रदर्शित किए गए।
इसके अलावा, राज्य की पारंपरिक वेशभूषा और आभूषणों पर भी विशेष आकर्षण देखने को मिला। छात्राओं ने करधन, पहुंची, माला, बिछिया और पायल जैसे पारंपरिक गहनों की झलक प्रस्तुत की। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के त्योहार, नृत्य, वाद्य यंत्र और लोककला पर आधारित कई मॉडेल शिक्षकों व बच्चों को खूब भाए।
विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में रचनात्मकता और सांस्कृतिक जागरूकता दोनों को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम का समापन छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की प्रस्तुति और प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित करने के साथ हुआ।
इस प्रदर्शनी ने न केवल विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि सभी को यह एहसास कराया कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति कितनी जीवंत, विविध और गौरवपूर्ण है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
