HEADLINES

किरेन रिजिजू ने मिरिक में एसएसबी और एनडीआरएफ के राहत कार्यों की सराहना की

सिलीगुड़ी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दार्जिलिंग जिले के मिरिक क्षेत्र में भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को राहत और बचाव कार्य में जुटी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों की जमकर सराहना की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में एसएसबी और एनडीआरएफ के जवानों ने जिस तरह से लोगों की जान बचाने के लिए तत्परता और साहस का परिचय दिया है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है।

रिजिजू ने साेशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “दार्जिलिंग में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए मैंने खपरैल कैंप और मिरिक अलाय ग्राउंड में एसएसबी कर्मियों से मुलाकात की। राहत और बचाव कार्य में एसएसबी और एनडीआरएफ का योगदान सराहनीय है।”

उन्होंने आगे कहा कि मिरिक के सौरेनी टोकलांग धार क्षेत्र में उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनके साहस की प्रशंसा की। रिजिजू ने बताया कि केंद्र सरकार प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूत के रूप में दौरे पर पहुंचे रिजिजू के साथ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट भी मौजूद थे। तीनों नेताओं ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत शिविरों में जाकर पीड़ित लोगों से बात की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस आपदा से प्रभावित हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एसएसबी और एनडीआरएफ के जवानों ने कठिन परिस्थितियों में भी जिस समर्पण से कार्य किया है, वह देश के लिए गर्व की बात है।——————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top