Uttrakhand

तल्लीताल में होंगी गांधी जी की दो मूर्तियां

तल्लीताल में गांधी जी की नयी मूर्ति को स्थापित करते कार्मिक।

नैनीताल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नैनीताल के तल्लीताल में अब गांधी जी की दो मूर्तियां होंगी। यहां पूर्व में हटाई गयी गांधी जी की पुरानी खड़ी अवस्था वाली मूर्ति को फिर से स्थापित कर दिया गया है। विदित हो कि पूर्व में यह मूर्ति तल्लीताल डांठ पर नैनी झील के किनारे लगभग उस स्थान पर स्थापित थी, जहां पर 15 जून 1929 को उन्होंने अपने प्रथम नैनीताल प्रवास के दौरान नैनीताल की जनता को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने नगर के करीब ताकुला गांव में गांधी मंदिर की आधारशिला भी रखी थी।

इधर इस मूर्ति के खराब होने और सड़क के चौड़ीकरण के प्रयासों के तहत इस मूर्ति को हटाकर ताकुला गांव में स्थापित किये जाने के प्रयासों के साथ इसकी जगह डांठ पर ही सड़क के बीच में गांधी जी की बैठे हुई सूत कातती मुद्रा वाली मूर्ति को स्थापित किया गया। किंतु स्थानीय लोगों के एक वर्ग के विरोध एवं मामला उत्तराखंड उच्च न्यायालय तक जाने के बाद इस मूर्ति को गत 2 अगस्त को यहां से हटाकर कालाढूंगी के डाक बंगले ले जाया गया।

वहां उनकी मूर्ति के खराब हो चुके पुराने पेंट को उतार कर नया मैटेलिक पेंट किया गया है और बुधवार 8 अक्टूबर 2025 को के 2 माह 6 दिन बाद तल्लीताल में ही सड़क के दूसरी ओर किनारे नये प्लेटफार्म पर स्थापित कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता तुला राम ने बताया कि अब नये प्लेटफार्म की साजसज्जा के बाद इस मूर्ति को आम जन के लिये खोल दिया जाएगा। इस प्रकार अब नगर में एक ही स्थान पर आसपास गांधी जी की दो मूर्तियां सुसज्जित रहेंगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top